– गरीब स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर हुई बैठक – पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. हिंदुस्तान आवाम मोरचा की ओर से 20 अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली ऐतिहासिक ही नहीं निर्णायक भी होगी. हर बाधा को पार कर गरीब रैली में शामिल होंगे. कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. यह बातें शुक्रवार को कांटी के पूर्व विधायक अजीत कुमार ने अपने बीबी गंज स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. पूर्व विधायक ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए गरीब वर्ग के लोग व्याकुल हैं. इस रैली से गरीब लोगों को नई दिशा मिलेगी. रैली को लेकर गांव कस्बों में लोगों में जबर्दस्त उत्साह हैं. अजीत कुमार ने महागंठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनका कोई एजेंडा नहीं है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बढ़ते सामाजिक प्रभाव से डर कर गलत कदम उठाया गया है. कार्यकर्ता सम्मेलन को सकरा के पूर्व विधायक सुरेश चंचल ने भी संबोधित किया. बैठक में हम के जिला संयोजक संजय ठाकुर प्रभाष सिंह, तरुण दत्त राय, चुल बुल शाही, अजय ठाकुर , तमन्ना हाशमी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. 1100 वाहन का निकलेगा काफिला रैली में मुजफ्फरपुर की जोरदार भागीदारी होगी. जिले के कोने-कोने से से लोगों के जाने की व्यवस्था की गयी है. पूर्व विधायक ने कहा कि जिले से लोगों को जाने के लिए 1100 छोटे से बड़े वाहन की तैयारी हो चुकी है. कार्यकर्ता समय से गांधी मैदान पहुंचे, इसके लिए हम के कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय रहेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
निर्णायक होगा हम की गरीब स्वाभिमान रैली
– गरीब स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर हुई बैठक – पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. हिंदुस्तान आवाम मोरचा की ओर से 20 अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली ऐतिहासिक ही नहीं निर्णायक भी होगी. हर बाधा को पार कर गरीब रैली में शामिल होंगे. कार्यकर्ता रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement