11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में प्राथमिकी के विरोध में जाम

कांटी. राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार द्वारा छपड़ा धर्मपुर यदु निवासी सुजीत कुमार एवं गोल्टेन कुमार के विरुद्घ दर्ज कराये गये प्राथमिकी के विरोध में आरोपी के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह छपड़ा के समीप एन एच 28 को घंटो जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ मोहन पांडे, प्रभारी थानाध्यक्ष गोल्डेन कुमार द्वारा […]

कांटी. राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार द्वारा छपड़ा धर्मपुर यदु निवासी सुजीत कुमार एवं गोल्टेन कुमार के विरुद्घ दर्ज कराये गये प्राथमिकी के विरोध में आरोपी के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह छपड़ा के समीप एन एच 28 को घंटो जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ मोहन पांडे, प्रभारी थानाध्यक्ष गोल्डेन कुमार द्वारा नियम संगत कार्रवाई करते हुए विवाद के निबटारा के आश्वासन पर जाम टूटा. वही श्री कुमार द्वारा दर्ज कराये मामले के दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इधर आरोपी सुजीत कुमार के नजदीकी रिश्तेदार सुशील कुमार ने भी शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार द्वारा अपने चाचा सुजीत कुमार से दाखिल खारिज में 10 हजार रुपये मांगने, नहीं देने पर मारपीट करने, नगदी, चेन अंगूठी एवं घड़ी छिनने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है. वही इस मामले में अंचलाधिकारी मोहन पांडे पर सुरक्षा गाडार्े के साथ मिलकर रिश्ते में चाचा सुजीत कुमार को घायल करने का आरोप लगाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष गोल्डेन कुमार ने बताया कि जांचोपरांत कारवाई की जायेगी.कांटी. नियोजित शिक्षकांे द्वारा वेतमान की मांग को लेकर जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार नौवे दिन भी जारी रहा. बीआरसी पर एकत्र शिक्षको ने अपने मांग के समर्थन में नारेबाजी करते रहे, मौके पर दिनेश बैठा, विजय कुमार सिंह, संजय सिंह, अशोक राय, सुबोध ठाकुर, रामजन्म भगत, राजेश कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें