फोटो माधव 8- स्पर ने नगर-निगम के माध्यम से राशि का किया वितरण – 38 महिलाओं के बीच 10-10 हजार का दिया गया चेक – वार्ड 41 के मां भवानी व नूरी स्वयं सहायता समूह की है सभी महिलाएं संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरी इलाके के स्लम बस्ती में रहने वाली महिलाओं के कौशल विकास व उत्थान के लिए 3.80 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया है. 38 महिलाओं के बीच 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया है. राशि उन महिलाओं के बीच वितरण किया गया है, जो स्वयं सहायता समूह बना खुद को आत्मनिर्भर बनने के साथ दूसरे महिलाओं को इसके लिए जागरू क करती हैं. राशि नगर-निगम ने स्पर के माध्यम से दिया है. मिठनपुरा के आम्रपाली ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसमें स्लम एरिया में रहने वाली महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुई. महापौर वर्षा सिंह व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने स्पर के अधिकारियों की मौजूदगी में चेक का वितरण किया गया. महापौर ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार जिस उद्देश्य को लेकर उन्हें बतौर अनुदान राशि मुहैया करायी है. उस उद्देश्य को महिलाएं अवश्य पूरा करें. मौके पर स्पर के अधिकारियों ने महिलाओं को दी गयी राशि को किस-किस काम में खर्च कर सकते हैं. उस राशि से कैसे अपने परिवार के सदस्यों का भरन पोषण कर सकते हैं. इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. राशि प्राप्त करने वाली वार्ड 41 के मां भवानी व नूरी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं है. मौके पर पार्षद विजय झा भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिलाओं के विकास को दिया 3.80 लाख
फोटो माधव 8- स्पर ने नगर-निगम के माध्यम से राशि का किया वितरण – 38 महिलाओं के बीच 10-10 हजार का दिया गया चेक – वार्ड 41 के मां भवानी व नूरी स्वयं सहायता समूह की है सभी महिलाएं संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरी इलाके के स्लम बस्ती में रहने वाली महिलाओं के कौशल विकास व उत्थान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement