13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी

पिपरा : महावीर चौक के समीप स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से गुरुवार की रात चोर राम-सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गये. चोरी गयी मूर्तियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. लोगों को चोरी की जानकारी शुक्रवार को मिली, जब अहले सुबह पुजारी ने ठाकुरबाड़ी का द्वार खोला. इस बाबत […]

पिपरा : महावीर चौक के समीप स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से गुरुवार की रात चोर राम-सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गये. चोरी गयी मूर्तियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. लोगों को चोरी की जानकारी शुक्रवार को मिली, जब अहले सुबह पुजारी ने ठाकुरबाड़ी का द्वार खोला.

इस बाबत पुजारी सीताराम गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में पुजारी श्री गुप्ता ने बताया है कि करीब 65 वर्ष पुरानी अष्टधातु की तीन मूर्तियों की चोरी की हुई है. चोरी की जानकारी उन्हें शुक्रवार की सुबह मिली, जब वह पूजा-अर्चना से पूर्व मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे थे. मंदिर की कुंडी टूटी हुई मिली. अंदर प्रवेश करने पर मूर्तियां गायब मिलीं. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें