प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड में एक बार फिर प्रमुख व उप प्रमुख पद की दावेदारी को ले राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. बता दें कि 13 अप्रैल को 10 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख धनजीत सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सरगरमी बढ़ा दी थी. उसके ठीक दो दिन बाद 15 अप्रैल को छह पंचायत समिति सदस्यों ने उपप्रमुख अख्तरी बेगम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश कर अचानक से प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए नये दावेदारों को ले राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया. इस बार एक ही तीर से दो शिकार करने का इरादा लेकर संभवत: पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख पद के गहमागहमी को लेकर शायद ऐसी स्थिति कभी भी नहीं हुई थी जैसा कि इस बार देखने को मिल रहा है. कम अवधि के प्रमुख व उपप्रमुख पद की होड़ में सेहरा जिसके भी सिर बंधे लेकिन पंचायत समिति सदस्यों के दिल की धड़कन भी तेज हो गयी है. इधर दो चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी प्रमुख धनजीत सिंह व पूर्व प्रमुख सुशील सिंह भी एक-एक कदम फूंक-फूंक कर उठा रहे हैं. एक ओर 10 समिति सदस्यों द्वारा वर्तमान प्रमुख के विरुद्ध लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूर्व प्रमुख समर्थक अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं. क्योंकि प्रखंड में कुल 18 पंचायत समिति सदस्य हैं. लेकिन वर्तमान प्रमुख धनजीत सिंह ने पूर्व में 16 अगस्त 2013 को लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को गिरा दिया था ओर अपनी कुरसी को बचा लिया था.
BREAKING NEWS
प्रखंड प्रमुख के चुनाव को ले कुर्साकांटा में बढ़ी हलचल
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड में एक बार फिर प्रमुख व उप प्रमुख पद की दावेदारी को ले राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. बता दें कि 13 अप्रैल को 10 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख धनजीत सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सरगरमी बढ़ा दी थी. उसके ठीक दो दिन बाद 15 अप्रैल को छह पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement