बिथान. पीएचसी में प्रखंड के लोगों के सुविधा के अनुसार चिकित्सक व कर्मी हैं और ना ही एपीएचसी में ही चिकित्सक हैं. पीएचसी में एक भी एएनएम नहीं हैं. जबकि तीन पद रिक्त हैं. यहां पदस्थापित एमबीबीएस दो नियमित चिकित्सक हैं. इसमें डॉ गोविंद कुमार राय पूसा में प्रतिनियुक्त हैं. वहीं आयुष चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार सरायरंजन मंे प्रतिनियुक्त हैं. जबकि वेतन उनका बिथान पीएचसी से ही बनता है. एपीएचसी जगमोहरा, पुसहो, छेछनी है जिनके पास अपना भवन तक नहीं है. आयुष चिकित्सक के तीन पद रिक्त हैं. जबकि एक ही चिकित्सक डॉ मनोज कुमार कार्यरत हैं. अनुबंध चिकित्सक डॉ रामदास सिंह, डॉ नंद किशोर कुमार, डॉ केके सिंह है. जबकि कर्मचारी, लेखापाल,ड्रेसर व स्वास्थ्य प्रशिक्षक पद खाली है. एएनएम के 26 पद है लेकिन कार्यरत मात्र 13 ही हैं. प्रभारी डॉ शिवशरण लाल ने बताया कि स्टाफ की कमी व डॉक्टर की कमी है. जबकि दो चिकित्सक बाहर प्रतिनियुक्त हैं. अस्पताल में चहारदीवारी भी नहीं है. अन्य सुविधाओं के लिए सीएस को लिखा गया है.
Advertisement
एएनएम विहीन है बिथान पीएचसी
बिथान. पीएचसी में प्रखंड के लोगों के सुविधा के अनुसार चिकित्सक व कर्मी हैं और ना ही एपीएचसी में ही चिकित्सक हैं. पीएचसी में एक भी एएनएम नहीं हैं. जबकि तीन पद रिक्त हैं. यहां पदस्थापित एमबीबीएस दो नियमित चिकित्सक हैं. इसमें डॉ गोविंद कुमार राय पूसा में प्रतिनियुक्त हैं. वहीं आयुष चिकित्सक डॉ अर्जुन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement