Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
चौथी तिमाही में RIL बनी सबसे ज्यदा मुनाफा कमाने वाली कंपनी
नयी दिल्ली : इस साल जनवरी से मार्च तक की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्टरीज का शुद्ध लाभ उंचे रिफाइनिंग मार्जिन की बदौलत 8.5 प्रतिशत बढकर 6,381 करोड रुपये हो गया. वर्ष की चौथी तिमाही का यह एकीकृत लाभ पिछले साल की इसी अवधि में 5,881 करोड रुपये रहा था. कंपनी की यहां जारी एक […]
नयी दिल्ली : इस साल जनवरी से मार्च तक की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्टरीज का शुद्ध लाभ उंचे रिफाइनिंग मार्जिन की बदौलत 8.5 प्रतिशत बढकर 6,381 करोड रुपये हो गया.
वर्ष की चौथी तिमाही का यह एकीकृत लाभ पिछले साल की इसी अवधि में 5,881 करोड रुपये रहा था. कंपनी की यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.
वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के दौरान कंपनी का कारोबार 67,470 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहली इसी अवधि में यह 1,03,428 करोड रुपये रहा था.
कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से कंपनी का कारोबार कम हुआ है. हालांकि, इस दौरान कंपनी का मार्जिन 10.1 डालर प्रति बैरल रहा जो कि इससे पिछले वर्ष 9.3 डालर प्रति बैरल था.कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिये 10 रुपयेप्रति शेयर का लाभांश भी घोषित किया है.
रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड (आरआइएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा ‘ऐसे समय जब कच्चे तेल के दाम में गिरावट से हाइड्रोकार्बन बाजारों में अस्थिरता है, हमारे रिफाइनिंग मार्जिन रिकार्ड स्तर पर रहे हैं.’
उन्होंने कहा ‘मौजूदा परिवेश में हाइड्रोकार्बन कारोबार से हमारी अर्जित करने की शक्ति से विश्वस्तरीय, लागत के हिसाब से प्रतिस्पर्धी और आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा प्रतिभाशाली लोगों में निवेश के हमारे सिद्धांत की वैधता का पता चलता है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement