शमकीर : शमकीर शतरंज के पहले मुकाबले में भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन एक बार फिर आमने-सामने होंगे.आनंद को दस खिलाड़ियों के बीच नौ दौर के इस राउंड राबिन टूर्नामेंट में न सिर्फ पहली बाजी में बल्कि कुल पांच बाजियों में सफेद मोहरों से खेलने का फायदा मिलेगा. इस साल की शुरुआत में ग्रेंके शतरंज क्लासिक में आनंद को सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद कार्लसन के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी.
सफेद मोहरों से पांच बाजियां खेलते हुए आनंद फिर 2800 ईएलओ रेटिंग क्लब में शामिल हो सकते हैं. तीसरी वरीयता प्राप्त आनंद को इस आंकडे को छूने के लिए छह अंक की जरूरत है. वह सफेद मोहरों से हालैंड के अनीश गिरि, अमेरिका के वेसले सो, इंग्लैंड के माइकल एडम्स और अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव से खेलेंगे.