आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का महामुकाबला होने वाला है, जिसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधरों की भिड़ंत होगी. चूंकि मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत पायी है, इसलिए चेन्नई की टीम उसके लिए चुनौती ही साबित होगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो लगातार मैच जीतकर उत्साह में है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम सिर्फ उनके प्रदर्शन के भरोसे नहीं रह सकती, अब समय आ गया है कि मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन दिखायें.
उन्होंने कहा कि कोई भी टीम सिर्फ एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं रह सकती, यह 11 खिलाड़ियों का खेल है. उन्होंने कहा कि मैं अगर सौ रन बना लूं और विरोधी टीम के एक विकेट भी न गिरा पायें, तो उस सौ रन का कोई महत्व नहीं रह जाता है, क्योंकि ऐसे में हम मैच नहीं जीत सकते.
रोहित शर्मा ने कहा है कि उनका नंबर चार पर बैंटिंग करने का निर्णय मध्यक्रम को स्थिरता देना है, ताकि टीम अच्छा स्कोर बना सके. उनके लिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता है कि वे शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करते हैं, या फिर मध्यक्रम में, जरूरी है टीम का संतुलन. रोहित शर्मा ने अपने टीम के टॉप ऑर्डर को यह निर्देश दिया है कि शुरुआती छह ओवर तक वे बेहतर खेल का प्रदर्शन करें, ताकि टीम संतुलित प्रदर्शन कर सके.