Advertisement
भारत अधिक आधुनिक एवं अनुकूल कर व्यवस्था वाला देश : अरुण जेटली
वाशिंगटन : अमेरिका यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत ने प्रशासनिक एवं विधायी सुधार की शुरुआत की है. अब भारत आधुनिक एवं अनुकूल कर प्रणाली अपनाने के रास्ते पर आगे बढ रहा है. जेटली ने ‘पीर्ट्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनोमिक्स’ को संबोधित करते हुए कहा ‘ऐसी आधुनिक कर […]
वाशिंगटन : अमेरिका यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत ने प्रशासनिक एवं विधायी सुधार की शुरुआत की है. अब भारत आधुनिक एवं अनुकूल कर प्रणाली अपनाने के रास्ते पर आगे बढ रहा है.
जेटली ने ‘पीर्ट्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनोमिक्स’ को संबोधित करते हुए कहा ‘ऐसी आधुनिक कर प्रणाली, जो लोगों के लिए अनुकूल और कारोबार के लिए लिए सुगम हो, वह आर्थिक वृद्धि को दोहरे अंक में पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी होगी.’
वित्तमंत्री ने आधुनिक कर प्रणाली पर अपनी दृष्टि पेश करते हुए कहा ‘कर नीतियां एवं प्रशासन अनुपालन को प्रोत्साहित करना चाहिये. उनका प्रशासन उचित रूप से, पारदर्शिता और न्यूनतम स्वविवेक के साथ, करदाताओं के उत्पीडन के बगैर होना चाहिए, लेकिन साथ ही यह सुनिश्चित हो कि कर चोरी से सख्ती से निबटा जाएगा.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement