मुंबई : आज देश के सभी दिग्गज कारोबारियों को देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(आरआइएल) की चौथी तिमाही के परिणाम को इंतजार है. आज जनवरी से लेकर मार्च की तिमाही में अपनी कंपनी के परिणाम की घोषणा करेगी.
बाजारों के जानकारों की मानें तो इस तिमाही मेंआरआइएलअपने पिछले सारे रिकार्डो को तोड़ कर नया रिकार्ड कायम करेगी. उनके अनुसार इस बार रिलांयंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जरआरएम) के बेहतर प्रदर्शन के कारण कंपनी की आय में जबरदस्त उछाल देखा जा सकता है.
हालांकि कंपनी ने जनवरी मार्च तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 5800 करोड़ का मुनाफा कमाने का अनुमान लगाया है, लेकिन संभावनाजतायीजा रही है कि यह मुनाफा 6000 करोड़ तक पहुंच सकता है.
ज्ञात हो कि पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 10 फीसदी तक चढ़ा है. इस दौरान कंपनी ने 0.8 का रिटर्न देने वाले बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स को आउटपरफॉर्म किया है. उममीद जतायी जा रही है कि अब आरआइएल के शेयरों में बढ़ोतरी कंपनी के आगामी प्रोजेक्ट की प्रगति पर निर्भर करेगी. कंपनी केएक्स्पेंसन प्रोजैक्ट में टेलीकॉम सेक्टर की लॉन्चिंग है.
रिलायंस इंडिया लिमिटेड के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 9.5 डॉलर प्रति बैरल को छूने की संभावना है. जो कि पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है. इस तरह से जीआरएम में पिछले बार की तुलना में 2.7 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की उछाल की संभावना जतायी जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.