Advertisement
अगस्त से बंद हो सकता है विद्यालय
हाल प्रमंडलीय पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय का विद्यालय में शिक्षक के छह पद हैं. जिसमें मात्र दो शिक्षक पढ़ा रहे हैं इनमें से एक शिक्षक अगस्त 2015 में सेवानिवृत्त हो जायेंगे 200 छात्रओं का भविष्य अधर में लटक जायेगा जयनारायण (हजारीबाग) : प्रमंडलीय राजकीय पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग अगस्त 2015 में बंद […]
हाल प्रमंडलीय पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय का
विद्यालय में शिक्षक के छह पद हैं. जिसमें मात्र दो शिक्षक पढ़ा रहे हैं
इनमें से एक शिक्षक अगस्त 2015 में सेवानिवृत्त हो जायेंगे
200 छात्रओं का भविष्य अधर में लटक जायेगा
जयनारायण (हजारीबाग) : प्रमंडलीय राजकीय पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग अगस्त 2015 में बंद हो सकता है. विद्यालय में छह शिक्षक के पद हैं. जिसमें मात्र दो शिक्षक पढ़ा रहे हैं. इनमें से एक शिक्षक अगस्त 2015 में सेवानिवृत्त हो जायेंगे. ऐसी स्थिति में विद्यालय का संचालन बाधित हो जायेगा. इस विद्यालय में पढ़नेवाली 200 छात्रओं का भविष्य अधर में लटक जायेगा.
विद्यालय में रिक्त पद : विद्यालय में स्नातक प्रशिक्षित छह पद है. इनमें हिंदी, विज्ञान, समाज शास्त्र,अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं. अगस्त में संस्कृत के शिक्षक सेवानिवृत्त होंगे. मात्र गणित के शिक्षक रहेंगे. ऐसे में 200 छात्रओं को एक शिक्षक पर पढ़ाने की जिम्मेवारी आ जायेगी.
प्लस टू की पढ़ायी शुरू नहीं हो पायी : विद्यालय की स्थापना 1999 में एकीकृत बिहार के समय की गयी थी. उस समय विद्यालय में प्लस टू की पढ़ायी करने का लक्ष्य रखा गया था.
उसके लिये पद भी सृजित किये गये थे. व्याख्याता के लिए छह पद थे. लेकिन सरकार ने यहां व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं की. दूसरी ओर विद्यालय में भौतिक संसाधनों की कमी रही. विद्यालय अनुसूचित जाति के छात्रवास में चलाया जा रहा है. जो केबी महिला कॉलेज के परिसर में स्थित है.
गैर-शैक्षणिक कर्मचारी कार्यरत : इस विद्यालय में कुल 24 पद सृजित हैं. इनमें सात शैक्षणिक तथा शेष 17 गैर-शैक्षणिक पद है. इनमें प्रधानाध्यापक, छह स्नातक प्रशिक्षित, दो लिपिक, एक बिजली मिस्त्री, चार रसोइया, दो रात्रि प्रहरी,एक चपरासी,एक अंशकालीन स्वीपर पद है.
इसके विरुद्ध एक प्रधानाध्यापक,एक पीटी शिक्षक जो विद्यालय में पद सृजित नहीं है. बावजूद पदस्थापित हैं. इसके अलावा दो स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक,दो लिपिक,एक रसोइया,एक चपरासी और एक अंशकालीन स्वीपर वर्तमान में कार्यरत हैं.
प्रधानाध्यापक सुबोध पंडित ने कहा कि इस प्रमंडलीय विद्यालय में कक्षा छह से 10 तक की पढ़ायी होती है. प्रत्येक कक्षा में 40-40 छात्रएं हैं. उन्होंने कहा कि इतने कम संसाधन के बावजूद पिछले चार साल से विद्यालय ने शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है.
पिछले वर्ष इस प्रमंडल में बेस्ट प्रधानाध्यापक का अवार्ड मिला है. जिला कल्याण पदाधिकारी रतिश सिंह ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त को पत्र भेजा गया है. जल्द ही विद्यालय के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी. सरकार को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement