जनवितरण प्रणाली दुकानदार धीरेंद्र बोसाक ने बताया कि उन्हें 125 यूनिट अनाज कम मिला है और उनका अनाज पंचायत के मुखिया के कहने पर एएमओ छांट कर किसी दूसरे डीलर को दे दिया है. इसलिए वे अनाज का वितरण नहीं कर पा रहे हैं.
यदि वे अभी अनाज वितरण करेंगे तो लोगों से विवाद हो जायेगा क्योंकि उन्हें 125 यूनिट अनाज कम दिया है जिससे मारा-मारी हो सकता है. ग्रामीण शाहिर, इलियास, मंसूर, तरुणा देवी, मीरा देवी, प्रभा देवी, सुनैना देवी ने जविप्र का अनाज वितरण की मांग जिला प्रशासन से की है.