14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहीनों के साथ किया जा रहा है विश्वासघात

सोनो / चकाई: भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता वाले इस धरना में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. भाकपा माले के प्रखंड सचिव सह ऐक्टू के […]

सोनो / चकाई: भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता वाले इस धरना में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. भाकपा माले के प्रखंड सचिव सह ऐक्टू के जिला प्रभारी वासुदेव राय ने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि सरकार गरीब व भूमिहीनों के साथ विश्वासघात कर रही है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा भूमिहीनों को आवास हेतु तीन डिसमील व जीतन राम मांझी द्वारा पांच डिसमील जमीन दिये जाने की घोषणा की गयी.

साथ ही वासगीत अधिकार कानून बनाने की भी घोषणा की गयी. परचा धारियों को दखल कब्जा दिलाने हेतु ऑपरेशन भूमि दखल अभियान चलाया जायेगा, परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ. भूमि सुधार आयोग की अनुशंसा को आज तक लागू नहीं किया गया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुरेंद्र यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में राशन कार्ड से वंचित गरीबों को राशन कार्ड नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदिरा आवास में पांच हजार तक का कमीशन लिया जाता है. भूदान, सिलिंग, वन अधिकार अधिनियम के तहत गैर मजरुआ जमीन को गरीबों के बीच वितरण करते हुए परचा देने की मांग किया.

मौके पर गांगू मांझी, खीरु पंडित, झगरु राय, सुखदेव ठाकुर, आशा देवी, करमी देवी, जयंती देवी, हीरा लाल, सुधीर ठाकुर आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. अंत में माले कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम लिखे अपने ग्यारह सूत्री मांगों की सूची का आवेदन भी सौंपा गया.चकाई प्रतिनिधि के अनुसार राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड माले इकाई ने प्रखंड सचिव मनोज पांडेय की अध्यक्षता में राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार अपराध और अफसरशाही के विरोध में जुलूस निकाला. सैंकड़ों की संख्या में माले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाल कर पूरे बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड कार्यालय का गेट बाहर से बंद कर विरोध प्रकट किया.मौके पर माले नेता मनोज पांडेय ने कहा कि पूरे सूबे में अराजकता का माहौल है. अपराध एवं अपराधी दोनों बेलगाम हो गये है. नेता सियासत का गंदा खेल खेल रहे है.

साम्प्रदायिक ताकतों का मनोबल काफी बढ़ गया है. लालू और नीतीश गरीब हितैषी का दावा करके जनता को दिग्भ्रमित कर रहे है. माले नेता शिवन राय, मो सलीम सहित अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में राज्य सरकार पर भड़ास निकाला. इसके उपरांत माले नेताओं द्वारा चकाई बीडीओ को ग्यारह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर सहदेव साह, विजय सिंह, भैरो सिंह, राधे साह, रोहीत यादव, फूचन टुडु, सिकंदर वर्मा , व्यास यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें