14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर से आने वाले उलेमा व शोयरा को लेकर चर्चा

जमुई: आगामी 18 अप्रैल को शहर के खैरा मोड़ के समीप होने वाले विशाल सरकारे मदीना कांफ्रेंस के आयोजन को लेकर गुरुवार को थाना चौक के समीप मदरसा तालिमुल कुराण के प्रांगण में सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउल रसूल गफ्फारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से बाहर से आने […]

जमुई: आगामी 18 अप्रैल को शहर के खैरा मोड़ के समीप होने वाले विशाल सरकारे मदीना कांफ्रेंस के आयोजन को लेकर गुरुवार को थाना चौक के समीप मदरसा तालिमुल कुराण के प्रांगण में सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउल रसूल गफ्फारी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में मुख्य रूप से बाहर से आने वाले उलमा और शोयरा के बारे में चर्चा की गयी. मौके पर मौलाना गफ्फारी ने बताया कि इस कांफ्रेंस में पीरे तरीकत सलमान रजा खान बोली शरीफ जियाजी मुल्लत मुफ्ती जियाउद्दीन साहब नख्सबंदी हैदराबाद हजरत मौलाना मशरुल हाजी भागलपुर, शायरे इस्लाम मो नसीम सेहर गयाबी, वासीफे साहे हौदा, अख्तर कासिफ गिरिडीह, नाते खान मुस्तफा अजमत हुसैन बांका, नकीबे अहले सुन्नत अब्दुल रउफ रौनक गिरिडीह आदि की तकरीब व नातखानी रात भर होगी. इस कार्यक्रम में मदरसा तालीमुल कुराण से फारिक होने वाले 12 हाफिजे कुराण की दस्तारबंदी की जायेगी एवं मशहूर नात खान निसार अहमद जामयी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी है.

मदरसा के नाजीमेआला मौलाना शमसीर रजा ने बताया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शरीक होकर इसे कामयाब बनायें. इस अवसर पर हाफिज मो. आजाद, हाफिज मो. सिगबतुल्लाह, मो मेराजउद्दीन नजामी, मो जावेद हौदा, मो. जमशेद खान, मो. मकसूद, हाफिज इजराइल, मो हैदर नूरी, मो तौशिक , मो. शहनवाज खान, मो वसीर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें