उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य के अन्य जिलों में भी पार्को का चुनाव कर वहां जिम स्थापित किये जायेंगे. हालांकि, इसमें कितना खर्च आयेगा, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी और कहा कि ये कार्य योजना पूरा होने के बाद ही पता चलेगा.
Advertisement
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग देगा सेहत की सौगात, पार्को में बनेगा ओपन जिम
पटना: राजधानी सहित सूबे में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना सहित राज्य के सभी 38 जिलों में ओपन जिम खोले जायेंगे. अब न जिम की टाइमिंग का झंझट होगा और न इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इसके लिए कला, संस्कृति और युवा विभाग राज्य में बने पार्को में […]
पटना: राजधानी सहित सूबे में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना सहित राज्य के सभी 38 जिलों में ओपन जिम खोले जायेंगे. अब न जिम की टाइमिंग का झंझट होगा और न इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इसके लिए कला, संस्कृति और युवा विभाग राज्य में बने पार्को में जिम और हल्के-फुल्के व्यायाम के लिए मशीन लगायेगी.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. जल्द ही इस कार्य योजना पर काम शुरू हो जायेगा. जानकारी विभाग के सचिव आनंद किशोर ने गुरुवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आठ खेल संघों को कार्यालय उपलब्ध कराने के मौके पर दी. उन्होंने इस अवसर पर कहा, कि बिहार में सीमित सुविधाओं के अंदर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि ओपन जिम को बिहार के सभी जिलों में शुरू किया जाता है, तो इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि आम लोंगों को भी फायदा मिलेगा.
सभी जिम शुरुआती चरण में पूर्व में बने पार्को में खोला जायेगा. इससे लोगों को सुबह और शाम की सैर के साथ व्यायाम भी करने का भी मौका मिल जायेगा. इसके लिए पार्को का चुनाव जल्द ही कर लिया जायेगा. किशोर ने कहा कि उनकी योजना पटना में कम-से-कम 20-25 पार्को में जिम लगाने की है, पर शुरुआत में 15 पार्को को चुन कर चरणबद्ध तरीके से उसमें जिम के लिए मशीन बैठाने की होगी.
यहां खुलेंगे जिम : इको पार्क, चिल्ड्रेंस पार्क (एसके पुरी), कृष्णा नगर पार्क, लोहिया नगर पार्क, शिवाजी पार्क, कुम्हरार पार्क, राजवंशी नगर पार्क, राजेंद्र नगर पार्क आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement