पांच लाख की लागत से बनी थी पेयजलापूर्ति बेकारलोग चापानल पर लाइन लगाकर ले रहे पानीप्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड के धानभाषा पंचायत के चापुडि़या गांव में जल संकट उत्पन्न हो गया है़ गांव का अधिकांश चापानल खराब हो गया है़ जो भी दो चार चापानल ठीक है़ उससे कम पानी निकल रहा है़ पानी लेने के लिए चापानल के पास अक्सर लोगों की भीड़ रहती है. जहां कभी-कभार पानी को लेकर लोगों में झड़प भी हो जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि चापानल मरम्मती के लिए पंचायत को फंड उपलब्ध कराये जाने के बाद से स्थिति और खराब हो गयी है़ पहले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से खराब चापानलों की मरम्मती की जाती थी. मगर अब मरम्मती नहीं हो पाने से गांव में जलसंकट उत्पन्न हो गया है. वहीं गांव में 2008 में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत पांच लाख रुपये खर्च कर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डीप बोरिंग कर पानी टंकी का निर्माण कराया गया था तथा पाइप भी बिछाया गया था़ प्रतिदिन पानी आपूर्ति कराने के लिए गांव में एक समिति भी बनायी गयी थी. एक-दो महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक था़ गड़बड़ी शुरू हुई और आपूर्ति बाधित हो गयी और आज पपं हाउस में ताला लटका रहता है. वहीं स्थानीय लोगों ने चापानल मरम्मती कराने की मांग की.——————-फोटो 16 डीएमके/रानीष्वर 1 से 4 तक1़चापुडि़या गांव में बना पंप हाउस पर लटक रहा ताला2़पानी टंकी के उपर रखा पुआल3ग़ांव में खराब चापानल4़पानी के लिए लाईन पर लगे ग्रामीण
BREAKING NEWS
धानभाषा पंचायत के चापुडि़या गांव में जल संकट
पांच लाख की लागत से बनी थी पेयजलापूर्ति बेकारलोग चापानल पर लाइन लगाकर ले रहे पानीप्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड के धानभाषा पंचायत के चापुडि़या गांव में जल संकट उत्पन्न हो गया है़ गांव का अधिकांश चापानल खराब हो गया है़ जो भी दो चार चापानल ठीक है़ उससे कम पानी निकल रहा है़ पानी लेने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement