सिंघिया. थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव में बात विवाद में बराती एवं सराती के बीच जमकर मारपीट हुई़ मौके पर पुलिस की गाड़ी को देखकर शरारती लोग भाग खड़े हुए जिससे बहुत बड़ा हादसा घटने से बच गयी़ तब तक एक गंभीर रूप से घायल हो गयी़ वहीं कई बराती को चोट लगी़ जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के बहेड़ी बाजार से बरात मुसेपुर गांव आयी थी़ सभी रस्म अदायगी के बाद समान को गाड़ी में रखी जा रही थी़ इसी बीच बराती पक्ष की ओर से किये जा रहे कार्य पर आपत्ति जताते हुए लोगों ने मारपीट शुरू कर दी़ मौके पर अनि जितन राम सनि सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने पहुंचकर मामला को शांत कराते हुए लड़की की विदाई करवायी़ दूसरी ओर थाना क्षेत्र के क्योटहर गांव के बीस वर्ष के जटा शंकर राय लुधियाना से रेलगाड़ी पकड़कर अपने घर आ रहे थे़ मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच दुबहा स्टेशन के निकट रेलगाड़ी से गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी़ यह खबर सुनते ही पूरा गांव में सन्नाटा छा गया.
Advertisement
बराती व सराती गुट में जमकर मारपीट
सिंघिया. थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव में बात विवाद में बराती एवं सराती के बीच जमकर मारपीट हुई़ मौके पर पुलिस की गाड़ी को देखकर शरारती लोग भाग खड़े हुए जिससे बहुत बड़ा हादसा घटने से बच गयी़ तब तक एक गंभीर रूप से घायल हो गयी़ वहीं कई बराती को चोट लगी़ जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement