नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोडों रपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआई हेलीकाप्टर सौदा मामले में अपनी मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में एक निजी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सम्मन भेजा है.
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने बैंक के शीर्ष अधिकारी को सम्मन दिया है क्योंकि जांच में पाया गया कि सौदे में शामिल कथित बिचौलियों ने बैंक की लंदन शाखा से मारीशस, दुबई, सिंगापुर एवं अन्य जगहों को धन स्थानांतरण के रुप में कई लेनदेन किए.
ईडी ने बैंक अधिकारी तथा अन्य से जांच में सहयोग करने को कहा है और संबंधित जानकारी देने को कहा है. एजेंसी को मामले में कोष प्रवाह के बारे में जानकारी के लिये बैंक अधिकारियों से मदद और सूचना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार सीईओ का बयान रिकार्ड किया जाएगा जबकि वह और बैंक के अन्य अधिकारियों से अगले सप्ताह पूछताछ की जाएगी. इसी मामले में जांच एजेंसी पूर्व एयर-मार्शल तथा वायुसेना के सेवानिवृत्ति ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी से पूछताछ कर चुकी है.