सुकराना खतून के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. जाहिद को छह पुत्री व दो पुत्र है. वह गांव में ही चाय की एक छोटी दुकान चलाता था. इसी से उसके परिवार का भरन-पोषण हेाता था. आर्थिक तंगी के कारण कुछ दिनों से वह तनाव में रह रह था.
मृतक की पत्नी सुकराना ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात जाहिद खाकर सोया था. सुबह वह घर में नहीं था. सुकराना ने अपने बच्चों को दुकान पर देखने भेजा. तभी किसी ने आकर बताया कि जाहिद की लाश रज्जक अंसारी के बगीचे में एक पेड़ से लटक रही है. इस घटना से घर में कोहराम मच गया है.