17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय धर्मशाला मामले में 26 नामजद

मधेपुर : लक्ष्मीपुर चौक स्थित विजय आश्रम को तोड़ने के दौरान विगत शनिवार को प्रशासन एवं आम लोगों के बीच हुए झड़प एवं जेसीबी मशीन को जलाने की घटना में मधेपुर थाना में 26 ज्ञात सहित 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मधेपुर अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव के बयान पर प्राथमिकी […]

मधेपुर : लक्ष्मीपुर चौक स्थित विजय आश्रम को तोड़ने के दौरान विगत शनिवार को प्रशासन एवं आम लोगों के बीच हुए झड़प एवं जेसीबी मशीन को जलाने की घटना में मधेपुर थाना में 26 ज्ञात सहित 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मधेपुर अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज कराये गये प्राथमिकी में नवादा पंचायत के मुखिया महेश महतो, प्रसाद गांव के संतोष झा सहित 26 लोगों को नामजद किया गया है. जबकि 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज संरक्षक विजय कुमार झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इधर, विजय कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने को लेकर बताया है कि जिस समय झड़प हुई थी उस समय विजय कुमार पुलिस हिरासत में थे. झड़प एवं आगजनी में विजय कुमार झा की कोई भूमिका नहीं थी.
अंचल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद लोगों में अंचल प्रशासन के विरोध में आक्रोश व्याप्त है. मालूम हो कि विगत शनिवार को मधेपुर के लक्ष्मीपुर चौक स्थित विजय धर्मशाला को तोड़ने के दौरान प्रशासन एवं आम जनता के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने धर्मशाला को तोड़ने पहुंची जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें