टोरंटो : कनाडा के टोरंटों में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच गहरा संबंध है. दोनों देशों के बीच कारोबार का जो संबंध है वह काफी गहरा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान के लिए पोटास कनाडा से आता है. यहां के 10 हीरों में से 9 हीरों पर भारतीयों का हाथ होता है.
भारतीयों के पसीने से हीरों की कीमत चार गुनी बढ़ेगी. मोदी ने कहा कि इंडिया प्लस कनाडा दुनिया की ताकत बढा सकता है. पिछले दस महीने में जन-जन का मन बदला है. विदेशों में रह रहे भारतीयों में भी अब विश्वास की भावना बढ रही है. 2014 में भारत में चुनाव हुए जिसकी जीत की खुशी आपने यहां मनाई. वहां जीत दिन में हुई आपने यहां खुशी रात में मनाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के पहले कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफेन हार्पर ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा भारत और कनाडा के बीच प्रगाढ़ रिश्ता है जिसे नकारा नहीं जा सकता. वीजा ऑन अरायवल की घोषणा करने पर स्टीफेन हार्पर ने भारत को शुक्रिया कहा.
चतुरंगी क्रांति
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें दुनिया के अन्य देश परमाणु रियेक्टर नहीं देना चाहते थे क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं हम कुछ और न बना लें लेकिन वे उनको दे देते थे जो ये नहीं बनाने की बात करके बनाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों फ्रांस में निर्णय हुआ कि परमाणु रियेक्टर भारत में बनेगा. इसके लिए यूरेनियम कनाडा से आयेगा. हम न्यूक्लियर ऊर्जा बनायेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में चतुरंगी क्रांति करनी है. हमारे झंडे के चार रंग के आधार पर यह क्रांति करनी है. पहली केसरिया क्रांति जो ऊर्जा की ओर होगी. मोदी ने कहा कि पहले की सरकार एलइडी बल्ब 350 रुपये में लेती थी लेकिन हमारी सरकार इसे 85 रुपये में लेती है. दूसरी सफेद क्रांति जो दुग्ध उत्पादन के रुप में की जायेगी. तीसरी हरित क्रांति जो किसानों और खेती की गुणवत्ता बढाकर लानी है और चौथी क्रांति नीली क्रांति है जो हम पर्यावरण को शुद्ध करके हासिल करेंगे.
जनधन योजना
नरेंद्र मोदी ने अपने जन धन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2014 को मैने इस योजना की शुरूआत की जिससे गरीब लोगों को फायदा हुआ. पहले लोग बैंकों में जाने से घबराते थे उनके खाते नहीं खुलते थे लेकिन नई सरकार ने उनके लिए जनधन योजना की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि इस योजना से 14 करोड़ नये खाते खोले गये. यह काम बैंक के अधिकारियों ने 100 दिनों में पूरा किया.
गैस की सब्सिडी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने उन लोगों से सब्सिडी छोड़ने के लिए कहा जो सक्षम हैं. मेरे इस आग्रह के बाद चार लाख लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ दी जिससे देश को करीब 200 करोड़ का फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि यह पैसा सरकार के खाते में नहीं जायेगा. इससे उन गरीब परिवारों के बीच गैस सिलिंडर का वितरण किया जाएगा जो लकड़ी से खाना बनाते हैं. ऐसा करने से पर्यावरण तो बचेगा ही बल्कि जंगल भी बचेगा.
युवाओं का देश भारत
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. यहां की करीब 65 प्रतिशत जनता 35 वर्ष से कम उम्र के हैं यानी 80 करोड़ हमारे देश के नौजवान में मिट्टी को सोना बनाने की शक्ति है. आज हमारा देश नौजवान है इसकी तुलना में अन्य देश में युवा शक्ति की कमी होने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2030 के बाद दुनिया में भारतीयों का डंका बजेगा. हमने स्कील डेवलपमेंड पर ध्यान देने की जरूरत को समझा है. इससे पहले स्कैम डेवलपमेंड का काम देश में चल रहा था जिसे हमने बदलने का काम किया. आज युवाओं के स्कील में विकास करके रोजगार को बढावा देने की ओर सरकार अग्रसर है. भारत में गूगल और माईक्रोसॉफ्ट का निर्माण करना है. इनको बनाने में भारतीयों का भी योगदान है तो यह भारत में क्यों नहीं हो पाता है. अब यह हमें करके दिखाना है. मोदी ने कहा कि हमने पहली ही बार में मंगलयान को सफल बना दिया जिसका खर्च एक हॉलीवुड मूवी से भी कम आया. यह भारत की दक्षता को दिखलाता है.
लगे मोदी-मोदी के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब टोरंटो के रिकोह स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे तो लोग काफी उत्साहित थे. वे बीच-बीच में मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. मंच पर कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफेन हार्पर और उनकी लॉरेन पत्नी भी मौजूद थीं. 8 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इस अवसर पर मोदी ने कहा कि अब ओसीआई कार्ड वालों को पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.