10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने किया चक्का जाम, निकाली रैली

मोतिहारी : राज्य नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर बुधवार को निर्धारित बिहार बंद कार्यक्रम पूर्णत: सफ ल रहा़ वेतनमान की लड़ाई को और तेज गति प्रदान करने के लिए पूरे बिहार में चक्का जाम कर नियोजित शिक्षक ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है़ बंद को सफ ल बनाने के लिए नियोजित शिक्षक […]

मोतिहारी : राज्य नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर बुधवार को निर्धारित बिहार बंद कार्यक्रम पूर्णत: सफ ल रहा़ वेतनमान की लड़ाई को और तेज गति प्रदान करने के लिए पूरे बिहार में चक्का जाम कर नियोजित शिक्षक ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है़ बंद को सफ ल बनाने के लिए नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने शहर के मुख्य मार्गो पर चक्का जाम करते हुए सरकार को वेतनमान देने की चेतावनी दी़
इसके पूर्व एक रैली निकाली गयी, जो नरसिंह बाबा मठ से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच धरना में तब्दील हो गयी़ मौके पर जयप्रकाश नारायण, अशोक चौधरी, अबुल कमर, नवलकिशोर सिंह, हिमांशु कुमार, अनिल कुमार सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, रविंद्र चौधरी, अनिल कुमार सिंह, कृष्णनंदन यादव, विनोद चौधरी, रीता कुमारी, सुनील कुमार जायसवाल, रामपुकार प्रसाद मौजूद थे.
बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सह नियोजित शिक्षक महसंघ की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को सुबह सात बजे से जिला मुख्यालय के सभी विद्यालयों में भ्रमण किया गया. हड़ताल के सातवें दिन भी विद्यालयों व कार्यालय में ताला लटका हुआ पाया गया. श्री यादव ने बताया कि जब तक नियोजित शिक्षकों को सरकार वेतनमान नहीं देती है, तब तक विद्यालय में ताला बंद रहेगा.
मौके पर जिलाध्यक्ष विवेक भूषण, रिता गुप्ता, जिला संगठन सचिव ओमप्रकाश कुमार यादव, फखरुद्दीन, धर्मेद्र सिंह, हरेंद्र प्रसाद, डॉ राधामोहन सिंह, पीयूष कुमार मोहम्मद अमानुल्लाह, सुबोध यादव, कुमारी मालती, बहादुर राम, धनंजय सिंह, संतोष सिंह, सुनील यादव उपस्थित थे.
बिहार राज्य नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक मोर्चा की सेवा स्थायी करने, मानदेय बढ़ाने व समान काम के लिए समान वेतन की मांग कानून सम्मत है़ उनके प्रति नीतीश सरकार की रवैया निरंकुश है़ उक्त बातें मार्क्‍सवादी भाकपा के जिला सचिव प्रभुदव यादव व जीतलाल सहनी ने संयुक्त बयान जारी कर कही है़ उन्होंने कहा है कि भारत देश व बिहार प्रदेश में मानदेय नियोजित सेवाकर्मियों की मांग को दरकिनार करने में केंद्र की भाजपा व बिहार की जदयू सरकार की नीतियां-कार्रवाई एक प्लेटफॉर्म है़ काम नहीं तो वेतन नहीं आदेश जारी कर लोकतंत्र पर पाबंदी की लगाने की राजनीति को भाकपा माले सफल नहीं होने देगी़
मेहसी. नियोजित शिक्षकों की जारी हड़ताल से सातवें दिन भी प्रखंड अंतर्गत बीआरसी सहित सभी विद्यालयों में ताला लटका रहा़ बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में बीआरसी के सामने धरना दिया गया़ मौके पर जिला संगठन सचिव सुनील कुमार मिश्र, सुशील कुमार मिश्र, आशीष कुमार, जावेद जाफ री, नौशाद अली मौजूद थे.
पताही. नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर प्रखंड संसाधन केंद्र पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन शिक्षकों ने धरना पर बैठ कर सरकार का विरोध किया़ शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों का ज्ञापन बीडीओ को बुधवार को सौंपा़ प्रतिनिधिमंडल में संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार, हरिनारायण राम, ब्रजेश कुमार, अजय राउत शामिल थ़े शिक्षकों द्वारा बीआरसी प्रांगण में धरना कार्यक्रम भी किया गया़
पहाड़पुर. नियोजित शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही़ शिक्षकों ने अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर बथुआहां चौक से मटियरवा चौक तक बाइक रैली निकाली. मौके पर अमरेंद्र बैठा, सुखदेव मिश्र, देवेंद्र प्रताप सिंह, बासुदेव दूबे, हफ ीजुल्लाह, अवध बिहारी प्रसाद मौजूद थ़े
हरसिद्धि. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही़ तालाबंदी का असर प्रखंड क्षेत्र के लगभग 600 मध्य व प्राथमिक विद्यालयों पर देखा जा रहा है़ शिक्षक शांतिपूर्ण तालाबंदी अभियान को बनाये रखने के लिए दिनभर भ्रमण कर रहे हैं
सुगौली. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल सांतवें दिन भी जारी रही. हड़ताल में नितेश कुमार, रूपेश मिश्र, बाबूलाल बैठा, दशरथ यादव, मुगले आजम, राकेश श्रीवास्तव, अभय सिंह, कबीर आलम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थ़े
सिकरहना. ढाका नियोजित शिक्षक संध की ओर से बुधवार को बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया़
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड सचिव मो जफीर अंसारी कर रहे थ़े धरना प्रदर्शन में शामिल शिक्षक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थ़े मौके पर मो फखरूद्दीन नीलमणी, सुमन, रामउपदेश यादव, विकास कुमार, मो फजले आलम, मो क्यूम, नवीन कुमार, शैलेंद्र कुमार, विभा कुमारी, रेखा कुमारी, सेहरू नेशा, रंजू कुमारी, मृत्युजंय कुमार, अरुण कुमार, भारत भूषण ठाकुर, मणिभूषण प्रसाद, गौतम चौधरी, साबिर हुसैन, वृजनंदन कुमार, शम्से आलम मौजूद थे.
मधुबन. नियोजित शिक्षकों की विद्यालयों में तालेबंदी के कारण बच्चों की पढ़ाई सातवें दिन भी ठप रही. सरकार व शिक्षक संघ की खींचतान का असर छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है. छात्र विद्यालय खुलने की आस में प्रतिदिन विद्यालय जाकर लौट रहे हैं. प्रखंड के सभी 84 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में ताले लटके हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें