गुमला : शहर के मिशन चौक स्थित संत स्टीफन स्कूल के समीप किराना व्यवसायी सुशील गुप्ता से लेवी वसूलने पहुंचे तीन अपराधियों को भागना पड़ा. भागने के क्रम में अपराधियों का एक बम गिर गया. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने डिफ्यूज किया. एक बाइक व चप्पल भी मिला है. पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया है.
अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. अपराधी पहले से ही व्यवसायी से लेवी मांग रहे थे. मंगलवार की रात तीन अपराधी ग्राहक बन कर बाइक से पहुंचे. व्यवसायी सुशील दुकान बंद कर रहा था. एक अपराधी ने पिस्तौल निकाली. खतरे को भांपते हुए व्यवसायी ने एक अपराधी को पकड़ लिया व उसकी पिस्तौल छीन ली.
तभी दो अपराधी पिस्तौल निकाल सुशील की ओर बढ़े. सुशील ने भी छीनी हुई पिस्तौल लेकर ललकारा, तो तीनों अपराधी भागने लगे. एक अपराधी ने हवा में दो फायर भी किया. सूचना पर एसपी भीमसेन टुटी व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग व अन्य व्यापारी भी पहुंचे. लोगों ने सुशील को पुलिस प्रशासन द्वारा इनाम देने की मांग की.