केवटी . अररिया जिला की पुलिस ने केवटी थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र के क्यामचक गांव में सत्यनारायण यादव के घर छापामारी कर मुकेश यादव को बरामद की. बताया जाता है कि अररिया जिला के सिकटी थाना क्षेत्र के पंझपिया गांव की एक नाबालिग के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था. लड़की बीए प्रथम पार्ट की छात्रा है. प्राथमिकी में परिजनों ने 8 फरवरी को युवती का अपहरण किये जाने की बात कही है. सिकटा थाना के जमादार श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिसिया कार्रवाई में अपहर्त्ता मुकेश यादव पकड़ा गया. अररिया पुलिस दोनों को अपने साथ ले गयी. छिनतई की प्राथमिकीकेवटी : थाना क्षेत्र के बाढ़-समैला गांव निवासी मो. शकील आलम ने अपने ग्रामीण मो. फिरोज, मो. अफरोज व अब्दुसलाम सहित 2 अज्ञात लोगों पर छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में कांड संख्या 36/15 दर्ज करवाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शादी का पैसा बांका देने जा रहे थे इसी बीच आरोपितों ने उसराही गाछी के समीप मोटरसाइकिल रोककर जबरन 20 हजार नकद छीन लिया. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. घायल पीडि़त को तत्क्षण नजदीक के पीएचसी ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार कर उसे डाक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.
अररिया से अपहृता बरामद
केवटी . अररिया जिला की पुलिस ने केवटी थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र के क्यामचक गांव में सत्यनारायण यादव के घर छापामारी कर मुकेश यादव को बरामद की. बताया जाता है कि अररिया जिला के सिकटी थाना क्षेत्र के पंझपिया गांव की एक नाबालिग के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण का मामला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement