12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी

वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने बुधवार को एलएलबी (तीन वर्षीय) कोर्स के सेमेस्टर एक तीन व पांच का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. परीक्षा 10 से एक बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र टीएनबी कॉलेज में बनाया गया है. बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक और विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे […]

वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने बुधवार को एलएलबी (तीन वर्षीय) कोर्स के सेमेस्टर एक तीन व पांच का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. परीक्षा 10 से एक बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र टीएनबी कॉलेज में बनाया गया है. बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक और विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जायेंगे. एलएलबी पार्ट वन, सेमेस्टर एक07 मईपेपर एक12 मईपेपर दो16 मईपेपर तीन19 मईपेपर चार23 मईपेपर पांच………………………..एलएलबी पार्ट टू, सेमेस्टर तीन11 मईपेपर एक14 मईपेपर दो18 मईपेपर तीन21 मईपेपर चार……………………………..एलएलबी पार्ट थ्री, सेमेस्टर पांच13 मईपेपर एक16 मईपेपर दो19 मईपेपर तीन23 मईपेपर चार………………………………..एलएलबी ओल्ड कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारीभागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने बुधवार को एलएलबी (तीन वर्षीय) कोर्स के परीक्षा 2015 (ओल्ड कोर्स) का भी कार्यक्रम घोषित किया. परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी. टीएनबी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक और विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जायेंगे.एलएलबी पार्ट टू11 मईपेपर एक12 मईपेपर दो16 मईपेपर तीन18 मईपेपर चार19 मईपेपर पांच22 मईपेपर छह26 मईपेपर सात28 मईपेपर आठ……………………………….एलएलबी पार्ट थ्री09 मईपेपर एक13 मईपेपर दो15 मईपेपर तीन20 मईपेपर चार23 मईपेपर पांच25 मईपेपर छह27 मईपेपर सात30 मईपेपर आठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें