Advertisement
क्या होगा कनाडा यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत का एजेंडा का एजेंडा?
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों कीविदेश यात्रा के अंतिम चरण में आज सुबह कनाडा की राजधानी ओटावा पहुंचे. करीब 42 साल बाद हुआ किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कनाडा का दौरा दोनों देशों के लिए अहम माना जा रहा है. हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों कीविदेश यात्रा के अंतिम चरण में आज सुबह कनाडा की राजधानी ओटावा पहुंचे. करीब 42 साल बाद हुआ किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कनाडा का दौरा दोनों देशों के लिए अहम माना जा रहा है.
हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा और संस्कृति मंत्री जैसन कैरी, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री इड फास्ट के साथ कनाडा में रह रहे कई भारतीय ने किया.
प्रधानमंत्री मोदी की कनाडा यात्रा से भारत को कई उम्मीदें हैं. संभावना जतायी जा रही है कि कनेडियाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ नरेंद्र मोदी की कई मुद्दों पर बातचीत होगी. इसमें परमाणु ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे कई मुद्दों को प्रमुखता दी जाएगी.
इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
– कनाडा यूरेनियम के उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है. कयास लगाये जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी पेंशन फंड के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर उन्हें भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे.
-कनेडियाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के कार्यलय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से शिक्षा, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा देने का अवसर है.
– भारत और कनाडा के बीच सालाना 6 अरब डॉलर से ज्यादा का द्वीपक्षीय कारोबार होता है. इस वर्ष यह कारोबार 15 अरब डॉलर होने की उम्मीद है. 2010 के बाद दोनों देशों में कारोबार करीब 77 फीसदी बढा है इस लिहाज उम्मीद लगायी जा रही है कि प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच व्यापार को बढावा देने पर भी चर्चा करेंगे.
-विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि ऊर्जा सहयोग के अलावा दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच कृषि विकास और शिक्षा के विकास पर भी चर्चा होगी.
-उन्होंने बताया कि कनाडा के पास बहुत संभावनाएं हैं. इसीलिए निवेश पर भी विशेष चर्चा होगी. इसके अलावा नरेंद्र मोदी और हार्पर के बीच आतंकवाद पर भी बातचीत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement