12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्काटेल ल्यूसेंट का अधिग्रहण करेगी नोकिया, दोनों के बीच हुआ 15.6 अरब यूरो का सौदा

लंदन : फिनलैंड की हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया फ्रांसीसी दूरसंचार उपकरण विनिर्माता अल्काटेल ल्यूसेंट को खरीदने वाली है. दोनों कंपनी ने आज अपने बयान में घोषणा की कि उनके बीच आपस में शेयरों के लेन-देन के आधार पर 15.06 अरब यूरो का सौदा हुआ है. नयी इकाई नोकिया कार्पोरेशन कही जाएगी. यह सौदा अल्काटेल-ल्यूसेंट के […]

लंदन : फिनलैंड की हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया फ्रांसीसी दूरसंचार उपकरण विनिर्माता अल्काटेल ल्यूसेंट को खरीदने वाली है. दोनों कंपनी ने आज अपने बयान में घोषणा की कि उनके बीच आपस में शेयरों के लेन-देन के आधार पर 15.06 अरब यूरो का सौदा हुआ है.
नयी इकाई नोकिया कार्पोरेशन कही जाएगी. यह सौदा अल्काटेल-ल्यूसेंट के बेल लैब्स और नोकिया के फ्यूचरवर्क्‍स की नवप्रवर्तन की शक्ति को और मजबूत करने के उद्येश्य से किया गया है.
नोकिया समूह इस विलय के बाद संगठन का नेतृत्व करेगा. रिस्तो सिलास्मा कंपनी को कंपनी का चेयरमैन और राजीव सूरी को मुख्य कार्यकारी बनाए जाने की बात है.
नोकिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी राजीव सूरी ने एक बयान में कहा कि अल्काटेल-ल्यूसेंट और नोकिया मिलकर अगले दौर की नेटवर्क प्रौद्योगिकी तथा सेवाओं का नेतृत्व करना चाहते हैं जिसमें लोगों और चीजों के लिए कहीं से भी किसी से अबाध संपर्क बनाने में की संभावना बनेगी.
उन्होंने कहा ‘हमारी नवोन्मेष क्षमता असाधारण होगी, नोकिया के अनुंसधान एवं विकास को अल्काटेल-ल्यूसेंट और इसके मशहूर बेल लैब्स के साथ जोड़ा जाएगा. ‘हम इस शक्ति को एक बहुत दक्ष और सुडौल परिचालन के साथ जोड़ेंगे ताकि विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी रहा जा सके.’
नोकिया कार्पोरेशन में 33.5 प्रतिशत शेयर अल्काटेल ल्यूसेंट के शेयरधारकों और 66.5 प्रतिशत शेयर नोकिया के शेयरधारकों के पास होंगे.
इस सौदे के तहत पेटेंट विकसित और लाइसेंस करने वाली नोकिया टेक्नोलाजी और नोकिया ब्रांड अलग इकाई के तौर पर काम करेंगे. दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने प्रस्तावित सौदे की शर्तों को मंजूरी दी जो 2016 की पहली छमाही में पूरी होने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें