हैदराबाद : टेनिस के विश्व युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद स्वदेश लौटी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर युवा खेल को कैरियर बनाने की ओर अग्रसर होंगे.
सानिया ने यहां पत्रकारों से कहा , यह अद्भुत अहसास है. नंबर वन बनकर स्वदेश लौटना बहुत अच्छा लग रहा है. काफी मेहनत और कुर्बानियों से यहां तक का सफर तय किया है. पिछले दिनों बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी नंबर वन रैंकिंग तक पहुंची थी. सानिया ने उम्मीद जतायी कि इससे युवा लड़कियों और महिलाओं को खेलों में कैरियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी.
उसने कहा , मैं और साइना यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उम्मीद है कि लोग इससे खेल को कैरियर बनायेंगे. सानिया यहां हो रहे फेड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेगी. भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से खेलना है.