पुलिस मजिस्ट्रेट के सामने युवक का बयान करवाने की तैयारी कर रही है. झुलसे युवक ने अपने तीन साला रूपेश, मनोज और राजेश पर जलाने का आरोप लगाया है. बबलू खड़गपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव का रहने वाला है. छह साल पूर्व उसकी शादी किरण देवी से हुई थी.
दोनों से तीन बच्चे भी हैं. बबलू ने बताया कि 25 अप्रैल को उसकी बहन राधा की शादी है, इसलिए वह पत्नी किरण को लाने के लिए अपने ससुराल गया था. पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. इस पर बबलू ने भी कहा कि वह भी कभी ससुराल नहीं आयेगा. इस दौरान बबलू के सालों ने मिल कर उसके साथ मारपीट की और केरोसिन डाल कर आग लगा दी. किरण छह माह से अपने मायके में रह रही है.