जमुई: स्थानीय कचहरी चौक स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर भारत रत्न डा भीमराव आंबेडकर की 124 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत समारोह का उदघाटन किया. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब विश्व के छठे विद्वान थे और देश के प्रथम कानून मंत्री थे.
उन्होंने अपने अथक प्रयास से देश का संविधान दो वर्ष ग्यारह माह और अठारह दिन में तैयार किया था. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों के अधिकार के लिए जीवन भर लड़ाई लड़ी. बाबा साहेब ने शिक्षित बनो-संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया था. हम सबों को उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. वे न केवल हमारे देश के पथ प्रदर्शक थे,बल्कि युगद्रष्टा भी थे. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा काशीलाल पासवान,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदन पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा, वरिष्ठ अधिवक्ता डा. मासूम रजा, शिशिर दूबे, अशोक राम,नवल किशोर सिंह, शंभूशरण सिंह, सरयुग पासवान, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोती उल्लाह, भरत मंडल, ठाकुर नवीन सिंह, उपेंद्र आजाद, गौरीशंकर पासवान समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे. अलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर गोखुलचक गांव के समीप बाबा साहब भीमराम आंबेडकर की 124 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बखौरी पासवान ने किया.
सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया. मौके पर दलित सेना के जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर ने संविधान की रचना के साथ सभी वर्गो,दलितों एवं पिछड़ों को सम्मान दिलाने का काम किया . जिससे उनका विकास हो सके. वहीं राजेश पासवान, सतीश मंडल, वाइपी सुमन, रविंद्र सिंह, प्रो. बदरुज्जमा बेग,अजीत पासवान ने भी समारोह का संबोधित किया और बाबा साहब के बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को संविधान निर्माता सह भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती नगर क्षेत्र स्थित आंबेडकर नगर में मनोज कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों द्वारा उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को एक कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदार एवं भारत के शीर्ष नेता के रुप में मानते हुए कहा कि उनके द्वारा बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर बिंदु कश्यप,उदय पासवान,परमेश्वर यादव समेत बड़ी संख्या में लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
चकाई प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के अंबेदकर भवन में बहुजन समाज पार्टी के सौजन्य से बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की 124 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें किया. जयंती कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सांसद तथा बसपा बिहार प्रदेश प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब गरीबों, दलितों व बेजुवानों के मसीहा थे. उन्होंने गरीब और दलित तबके लोगों को वोट का अधिकार व आरक्षण का अधिकार देकर सम्मान पूर्वक जीना सिखाया. हमें बाबा साहेब के सपनों को पंख लगाने के लिए अभी बहुत कुछ करना है. कार्यक्रम को बसपा नेता डा कुंदन यादव, राजु यादव, कौशल्या देवी, आदित्य रौशन, अमर रंजन वर्मा, बिरेन्द्र वर्मा, मालती देवी, दीपक कुमार, हरि दास, ने कार्यक्रम को संबोधित किया. जयंती समारोह की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष सकलदेव दास ने की.
गिद्घौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के साक्षरता कार्यालय परिसर में टोला सेवकों द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 124 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता लोक साक्षरता के प्रखंड समन्वयक रामनरेश यादव ने की. मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. जयंती समारोह को साक्षरता एसआरजी सकलदीप पासवान , भुवनेश्वर मरांडी एवं दामोदर रजक ने भी संबोधित किया. मौके पर समारोह मे टोला सेवक बिनोद कुमार ,रंजित रजक ,पिंटू रजक, रविंद्र रजक, अनिल रजक, केदार रजक, भुपाल रजक सहित प्रखंड के दर्जनों टोला सेवक मौजूद थे.