जिला सचिव नागेश्वर साह ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी की है. सरकारी आश्वासन कोरे साबित हुए हैं. जिले में 15 अप्रैल से मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ होना है. शिक्षक इसका पूर्णत: बहिष्कार करेंगे. जिला सचिव ने कहा कि 15 से 18 अप्रैल तक समाहरणालय द्वार पर लगातार धरना कार्यक्रम जारी रहेगा. मांग पूरी नहीं होने पर 20 से 22 अप्रैल को पटना में तीन दिवसीय प्रदर्शन किया जायेगा.
शिक्षक नेताओं ने धरना में शत प्रतिशत भागीदारी का संकल्प लिया. ऐसे में जिले भर के सभी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक व वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों के सभी कामकाज ठप होने की संभावना है. बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष गणोश प्रसाद मंडल, संयुक्त सचिव नागेश्वर राय व मनोज कुमार, जिला संयुक्त सचिव विनोद कुमार, दयाशंकर सिंह, आरएमके इंटर स्कूल के प्राचार्य जवाहर प्रसाद सुधाकर, एस एस बालिका के प्राचार्य रामेश्वर हरिजन, अमरेंद्र कुमार सिंह, भीमेंद्र चौधरी, सुरेंद्र पंडित, अमरनाथ पासवान, गौतम कुमार, आलोक कुमार, सुजित कुमार,संतोष कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार सिंह, ध्रुव मंडल, संजीत कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार दीपक सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव व जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.