Advertisement
24 घंटे का अनुसंधान बेनतीजा
शेखपुरा :केनरा बैंक, चेवाड़ा के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार और कैशियर सुमित कुमार का 24 घंटे से कोई सुराग नहीं मिल सका है. वे सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक पर सवार होकर लखीसराय को रवाना हुए. करीब रात्रि 10 बजे तक जब वे अपने घर नहीं पहुंचे, तब परिजनों ने पुलिस को […]
शेखपुरा :केनरा बैंक, चेवाड़ा के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार और कैशियर सुमित कुमार का 24 घंटे से कोई सुराग नहीं मिल सका है. वे सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक पर सवार होकर लखीसराय को रवाना हुए. करीब रात्रि 10 बजे तक जब वे अपने घर नहीं पहुंचे, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
काफी छानबीन के बाद मैनेजर की बाइक रामगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप से बरामद हुई. शाखा प्रबंधक के परिजनों ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर अपहरण की आशंका जतायी है. इस घटना के बाद लखीसराय एसपी अशोक कुमार रामगढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, चेवाड़ा पहुंच कर बैंककर्मियों से पूछताछ की. पुलिस इंस्पेक्टर किशोरी महतो ने बताया कि लखीसराय जिले के इस घटना को लेकर पूछताछ में जो मामले सामने आये हैं. उसमें कैशियर शेखपुरा शहर में ही निवास करते थे. जबकि प्रबंधक लखीसराय स्थित अपने पैतृक मकान में रहते थे.
बैंककर्मी धीरेंद्र कुमार के मुताबिक दोनों बैंक ऑफिसर पटना के लिए एक साथ निकले थे. इसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. लखीसराय पुलिस को घटनास्थल रामगढ़ के समीप से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement