7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट के सौदागर हैं ये सब सत्ता के लिए बदलते हैं वेश: नीतीश

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भाजपा और उसके केंद्रीय नेताओं पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग वोट के सौदागर हैं. उन्हें लगता है कि किसी का नाम लेने से वोट मिलेगा, तो उसी का नाम लेने लगते हैं. वे वेश बदल कर […]

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भाजपा और उसके केंद्रीय नेताओं पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग वोट के सौदागर हैं. उन्हें लगता है कि किसी का नाम लेने से वोट मिलेगा, तो उसी का नाम लेने लगते हैं.

वे वेश बदल कर तरह-तरह की बात करते हैं. सत्ता के लिए तरह-तरह का वेश भी बदलते हैं. ऐसे बहरूपिये से सावधान रहने की जरूरत है और हर स्तर पर सचेत रहना चाहिए. जदयू कार्यालय में पार्टी के महादलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस विचार के खिलाफ डॉ आंबेडकर ने अपना जीवन लगा दिया, वैसे विचारों के लोग भी आज उनका नाम ले रहे हैं और उनकी जयंती पर कार्यकर्ता समागम कर रहे हैं.

आनेवाले समय में ऐसे नकली विचारवाले लोग हमें मिलेंगे. वे लोग विचारों में विकृति पैदा करेंगे. उनसे सतर्क रहें और इन पर नजर रखें. बहुत लोगों को प्रचार प्रसार में महारथ हासिल है. वे हिटलर को माननेवाले हैं और उसके अनुयायी बन कर घूमते हैं.

सीएम ने कहा कि ऐसे लोग जब विधायक, सांसद, मंत्री पद की शपथ लेते हैं, तो कोई भगवान तो कोई सत्य निष्ठा की शपथ लेते हैं, लेकिन करते क्या हैं? डॉ आंबेडकर की जयंती पर समागम करते हैं, वहीं समय-समय पर समाज को बांटने का नारा भी देते हैं. कभी लव जेहाद, कभी बच्च ज्यादा पैदा करने, तो कभी घर वापसी की बात होती है. ऐसे नारा देनेवाले लोग समाज को बांटने वाले, विद्वेष फैलानेवाले है, वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग विधानसभा चुनाव में झूठ का सहारा लेकर बात करेंगे. विधानसभा चुनाव में भी बहुत गप चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें