22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस छात्रों की हुई दस्तारबंदी

फोटो रात में होगी – दारूल उलूम रहमानिया शाहजंगी में सरकार मदीना कांफ्रेंस का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. शाहजंगी स्थित दारूल उलूम में सरकार मदीना कांफ्रेंस सह जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन मंगलवार को इशा की नमाज के बाद आयोजित किया गया. मौके पर मौलाना सैयद अहमद नसर बनारसी ने कुरान-ए-पाक की अहमियत के बारे में लोगों को विस्तार […]

फोटो रात में होगी – दारूल उलूम रहमानिया शाहजंगी में सरकार मदीना कांफ्रेंस का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. शाहजंगी स्थित दारूल उलूम में सरकार मदीना कांफ्रेंस सह जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन मंगलवार को इशा की नमाज के बाद आयोजित किया गया. मौके पर मौलाना सैयद अहमद नसर बनारसी ने कुरान-ए-पाक की अहमियत के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर अल्लाह की खास रहमत होती है, वे ही लोग हाफिज बन पाते है. हाफिज बने छात्रों से कहा कि ईमानदारी के साथ दीन-ए-इसलाम के लिए काम करें. लोगों की मदद नि :स्वार्थ भाव से करें. मौके पर मौलाना अताउर्रहमान मिफताही, सैयद शाह फखरे आलम हसन, मौलाना खुर्शीद अनवर काजी, मौलाना अब्दुर रहमान, मौलाना ताबिश रेहान मिफताही, मौलाना मो इरफान आदि ने भी अपनी -अपनी बातें रखी. हाफिज मो अबुल हसन, हाफिज मो मंजर आलम, हाफिज मो अजहर, हाफिज मो रासिद, हाफिज मो कासिम, हाफिज मो जहांगीर आलम, हाफिज मो इसराफिल, हाफिज मो मुख्तार आलम, हाफिज मो नुमान, हाफिज मो फरहान की दस्तारबंदी की गयी.कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मतीउर्रहमान व संचालन मौलाना असजद नाजरी नजर ने किया. मदरसा के सचिव मो जफर इमाम सहित मदरसा से जुड़े अन्य लोग पस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें