कैरियर प्लानर के तहत चलनेवाली एलायंस क्लब से बैंक की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को विदाई दी गयी. कैरियर प्लानर के मेंटर तथा एलायंस क्लब के संस्थापक भूपेश कुमार ने बताया कि इस बार बिहार से चयनित 1224 अभ्यर्थियों में 219 सिर्फ कैरियर प्लानर एवं एलायंस क्लब के हैं. कैरियर प्लानर पटना के तहत चलनेवाला एलायंस क्लब एक स्वयंसेवी संस्था है, जो बैंकिंग, एसएससी और मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक मेधावी प्रतिभागियों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करता है.एलायंस क्लब की ओर से इनके लिए केसीएच रिजॉर्ट में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें सफल अभ्यर्थियों ने सक्सेस टिप्स दिये. रीजनिंग गुरु भूपेश कुमार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए एक सफल मैनेजर के गुर सिखाये. गणित विशेषज्ञ पन्ना लाल ने सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अंग्रेजी के रॉय सर ने एक अच्छा मानव और ग्राहक सेवा के कर्म बताये. इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थी पीयूष, प्रजेश, प्रभास, नीरज, चंदन, अंजलि, कामेश्वर, सोनम, आस्था इत्यादि को एलायंस क्लब की ओर प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया.
बैंक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का विदाई समारोह
कैरियर प्लानर के तहत चलनेवाली एलायंस क्लब से बैंक की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को विदाई दी गयी. कैरियर प्लानर के मेंटर तथा एलायंस क्लब के संस्थापक भूपेश कुमार ने बताया कि इस बार बिहार से चयनित 1224 अभ्यर्थियों में 219 सिर्फ कैरियर प्लानर एवं एलायंस क्लब के हैं. कैरियर प्लानर पटना के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement