13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष गुरुपूजन समारोह का आयोजन

फोटो,नं.- 12 (मंचासीन गुरुवर )प्रतिनिधि, जमुई जिले के बरहट प्रखंड स्थित पतौना गांव में आयोजित श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ में ेसोमवार संध्या गुरु पूजन के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान यज्ञ के आयोजनकर्ता ईंजीनियर आइपी गुप्ता ने अपने पूर्व के गरुजन आदरणीय लखन प्रसाद,महेश प्रसाद व जमुआर सर जैसे गुरुओं का […]

फोटो,नं.- 12 (मंचासीन गुरुवर )प्रतिनिधि, जमुई जिले के बरहट प्रखंड स्थित पतौना गांव में आयोजित श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ में ेसोमवार संध्या गुरु पूजन के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान यज्ञ के आयोजनकर्ता ईंजीनियर आइपी गुप्ता ने अपने पूर्व के गरुजन आदरणीय लखन प्रसाद,महेश प्रसाद व जमुआर सर जैसे गुरुओं का पूजन व अभिनंदन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों से अपने संबोधन में वयोवृद्ध महेश प्रसाद ने गुरु की प्रतिष्ठा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बहुत ही कम लोग हैं जो आज गुरु -शिष्य की परंपरा को निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने निश्चित तौर पर प्रशंसनीय कार्य किया है. जिसका आज के समय में विशेष महत्व है. इसके उपरांत आयोजित कथा व प्रवचन कार्यक्रम में अयोध्या,मथुरा एवं चित्रकुट से आये विद्वानों ने अपने मधुर व अमृतवाणी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कथा वाचिका मधु श्रीवास्तव जी के राम जन्म की कथा ने लोगों में अलग प्रकार का समां बांध दिया. उनकी संगीतमय प्रस्तुति ने लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया. कथा वाचक शशिकांत शास्त्री,अजय शास्त्री जैसे विद्वानों ने भी अपने मधुर वाणी से उपस्थित लोगों को आध्यात्म का ज्ञान प्रदान किया. कथा के दौरान राम विवाह,राम की पुष्प वाटिका,रामजी का जनकपुर में स्वागत आदि प्रमुख प्रसंग काफी प्रशंसनीय रहा. यज्ञ को लेकर आसपास के लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें