ताजपुर. स्थानीय प्रखंड परिसर में प्रखंड के बीएलओ की बैठक डीडीसी रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये मतदाता सूची कायार्ें में तेजी लाने के विशेष निर्देश दिये गये. नियोजित शिक्षकों के कार्य से अनुपस्थित पाये जाने पर कार्रवाई के भी निर्देश दिये. साथ ही मतदाता सूची कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य राज्य एवं केंद्र सरकार से अलग का मामला है. हड़ताल से इसका कोई संबंध नहीं है. शिक्षकों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. यदि शिक्षक इसकी उपेक्षा करते हैं तो यह मामला सीधे सीधे चुनाव आयोग से जुड़ा है. ऐसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर से उपेक्षा को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि विगत छह दिनों से नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था चौपट है ही उपर से निर्वाचन से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. ज्ञात हो कि शिक्षक बीएओ के रूप में भी तैनात हैं.
Advertisement
अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ पर होगी कार्रवाई
ताजपुर. स्थानीय प्रखंड परिसर में प्रखंड के बीएलओ की बैठक डीडीसी रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये मतदाता सूची कायार्ें में तेजी लाने के विशेष निर्देश दिये गये. नियोजित शिक्षकों के कार्य से अनुपस्थित पाये जाने पर कार्रवाई के भी निर्देश दिये. साथ ही मतदाता सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement