11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे में कैद घटना: बैंक मोड़ में वासेपुर का गुंडा राज!

धनबाद: बैंक मोड़ में चलेगा वासेपुर का गुंडा राज, विरोध करेगा तो जान जायेगी. गंदी-गंदी गालियां देते हुए वासेपुर व आरा मोड़ के युवकों ने बैंक मोड़ करबला रोड स्थित चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में सोमवार की रात घुसकर मारपीट की. उत्पात मचाया. कई युवक हथियार भी चमका रहे थे. दुकान में तोड़फोड़ भी की. […]

धनबाद: बैंक मोड़ में चलेगा वासेपुर का गुंडा राज, विरोध करेगा तो जान जायेगी. गंदी-गंदी गालियां देते हुए वासेपुर व आरा मोड़ के युवकों ने बैंक मोड़ करबला रोड स्थित चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में सोमवार की रात घुसकर मारपीट की. उत्पात मचाया.

कई युवक हथियार भी चमका रहे थे. दुकान में तोड़फोड़ भी की. दुकानदारों के एकजुट होकर विरोध करने के बाद मारपीट करने वाले भाग निकले. घटना की सूचना पाकर बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में राजा, मुदस्सर और अन्य अज्ञात के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की खोज में देर रात वासेपुर में छापामारी की.

क्या है मामला : वासेपुर के एक युवक ने कुछ दिन पहले चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स से वीडियोकॉन का मोबाइल खरीदा था. सही तरीके से ऑपरेटिंग नहीं करने के कारण मोबाइल में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है. मोबाइल में गेम नहीं चल रहा था. युवक मोबाइल दुकान पर गया और तत्काल ठीक करने या बदल कर दूसरा देने का दबाव देने लगा. दुकान के स्टाफ ने कहा कि सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा. युवक दुकान के स्टाफ से गाली-गलौज करने लगा. गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकी देने लगा. दुकान के स्टाफ ने आपत्ति जतायी और मोबाइल वापस लेने से इनकार कर दिया. युवक को दुकान से भगा दिया गया.
आधा घंटा के अंदर वासेपुर से 25-30 युवकों का दल मोबाइल दुकान में आ धमके. दुकान में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की. दुकान में सामान इधर-उधर गिरा दिया. घटना की सूचना फोन से बैंक मोड़ थाना को दी गयी. दुकानदारों ने एकजुट होकर विरोध किया तो मारपीट करने वाले धमकी देते हुए भाग निकले. मारपीट व हुड़दंग की पूरी तस्वीर दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. दुकानदार ने थाना को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिया है. बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले गंदी-गंदी गालियां देते हुए वासेपुर का गुंडा राज चलाने का नारा दे रहे थे. पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी. कानून हाथ में लेने वालों को कानूनी सबक मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें