जगन्नाथपुर : अनुमंडल के निजी विद्यालयों में रोक के बाद भी री-एडमिशन और वार्षिक शुल्क की राशि वसूल की जा रही है. विद्यालय अब तक प्रशासन के लिखित आदेश नहीं मिलने की बात कह कर मनमाना फीस वसूल कर रहा. जगन्नाथपुर के प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने सोमवार तक इस आशय का कोई आदेश नहीं मिलने की बात कही है.
धर अनुमंडल के कई नेताओं एवं बुद्घिजीवियों ने मनमाना शुल्क वसूली पर चिंता जाहिर करते हुए उपायुक्त से तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है. जेएमएम नेता नवाज हुसैन बिरसा व अभिभावक प्रमोद शर्मा ने कहा कि रांची सहित कई जिलों में अतिरिक्त शुल्क पर रोक लगी है. इसलिए यहां भी यह अमल में आना चाहिए.