सिलीगुड़ी. कुछ महीनों तक जेल में रहने के बाद जेल से छूटते ही बलात्कार का एक आरोपी पीड़िता तथा उसके परिवार वालों को धमकाने में लग गया है. यह घटना भक्तिनगर थाना अंतर्गत बारीभाषा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष पहली जनवरी को उसी इलाके में रहने वाला विश्वजीत महंत (18) ने एक सात वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किया था. इस मामले को लेकर भक्तिनगर थाना अंतर्गत एनजेपी आउट पोस्ट में एफआइआर दर्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी भी हुई.
कुछ महीनों तक जेल में रहने के बाद वह दो दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर अपने घर लौटा है. आरोप है कि बलात्कार का आरोपी युवक पीड़िता तथा उसके परिवार वालों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव दे रहा है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में पीड़िता की बड़ी बहन 13 वर्षीय बच्ची के साथ भी बलात्कार करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित परिवार काफी गरीब है और धमकी की इस घटना के बाद सभी में भारी आतंक है. इस बात की सूचना जैसे ही सिलीगुड़ी के समाजसेवी सोमनाथ चटर्जी को मिली, वह सात अन्य स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर पीड़िता के परिवार वालों से मिले और उन्हें हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. रविवार की शाम को सिनी, कंसर्न, सृजनसेना, चाइल्ड लाइन, किशोरवाहिनी, राजबंशी रिज मिनिस्ट्री, वोलंटियरी ब्लड डोनर फोरम की ओर से सोमनाथ चटर्जी, शेखर साहा, कौशत्व दत्ता, दिलीप दास, गोपाल राय आदि बारीभाषा गये और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सोमवार को यह सभी लोग एक बार फिर पीड़ित परिवार के घर गये और पीड़िता की मां को लेकर एनजेपी आउटपोस्ट पहुंचे.
इस मामले को लेकर इन लोगों ने ओसी राजेन छेत्री से बातचीत की. श्री छेत्री ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. इस संबंध में सोमनाथ चटर्जी का कहना है कि पीड़ित परिवार आतंक में जी रहा है. पुलिस प्रशासन को यथाशीघ्र इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए.