तृणमूल नेता और पूर्व विधायक संजय बक्शी ने वार्ड की बुरी हालत के लिए पिछले काउंसिलर को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वार्ड की जनता यदि श्री दुगड़ को विजयी बनाती है तो वह वार्ड नं. 42 को एक मॉडल वार्ड के रूप में बदल देंगे. इस मौके पर मौजूद नताओं ने श्री दुगड़ के समर्थन में क्षेत्र की जनता से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में जिस प्रकार से विकास हुआ है, उसे बनाये रखने के लिए आप तृणमूल को वोट दें.
श्री दुगड़ ने कहा कि स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इस बार वार्ड की जनता परिवर्तन के मूड में है और उम्मीद है कि वह परिवर्तन के हक में ही मतदान करेगी. सभा को सफल बनाने में अमर दुगड़, हाजी मोहम्मद भाटी, कमल दुगड़, महेंद्र राठी महेंद्र अगरवाल, ओसमान जावेद, सुशील कोठारी, राजेश सिन्हा, ओमप्रकाश पोद्दार, जावद अख्तर, अशोक ओझा, दिनेश मिश्र, श्यामजी मिश्र सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सक्रि य योगदान रहा.