22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर विधायक का आवास घेरा

समस्तीपुर : भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से निकल कर बीआरसी भवन बहादुर पहुंच कर हड़ताली शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया. पार्टी ने एकजुटता मार्च के माध्यम से संघर्ष की शुरुआत करने की घोषणा की. मौके पर जीवछ पासवान, सुखलाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, […]

समस्तीपुर : भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से निकल कर बीआरसी भवन बहादुर पहुंच कर हड़ताली शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया. पार्टी ने एकजुटता मार्च के माध्यम से संघर्ष की शुरुआत करने की घोषणा की.
मौके पर जीवछ पासवान, सुखलाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, मिंटु कुमार, अशोक यादव आदि थे. इधर, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोरचा जिला शाखा के बैनर तले ने प्रतिरोध मार्च निकाला. एलआइएसी कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गो से होकर एसडीओ कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए वक्ताओं ने मांग को जायज ठहराया.
सभा को संतोष महतो, अरविंद कुमार मांझी, जगदीश कुमार राम आदि ने संबोधित किया.
कल्याणपुर : प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर चल रहे हड़ताल के बीच सोमवार की सुबह कल्याणपुर विधायक मंजू कुमारी को आवास पर घेर लिया. करीब तीन घंटों तक विधायक के आवास को घेरे रखने के बाद विधायक के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद ही उनको घर से मुक्त कराया जा सका़
मौके पर संगठन के नेता जयकिशोर राय का बताना है कि वेतनमान से कम पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इसके लिए आगे विभिन्न प्रकार से आंदोलन चलाने का
मसौदा तैयार किया गया है इसे अंजाम तक पहुंचाया जायेगा़ मौके पर द्विजराज
कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, शशि कुमार आदि उपस्थित थ़े
बिथान : स्थानीय बीआरसी भवन में नियोजित शिक्षकों ने अशोक कुमार विमल की अगुवाई में सभा की. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने की घोषणा की. मौके पर विश्वनाथ यादव, ब्रजेश कुमार विमल, गुनानंद प्रसाद, कृष्ण देव कौशल, विजय कुमार, राज किशोर राय, शबाना खातून, नीलू कुमारी रानी, ज्योति कुमारी, हीरा कुमारी, रणजीत कुमार रमण, प्रभात कुमार, तेज नारायण कुमार, विभा कुमारी, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.
हसनपुर : प्रखंड के नियोजित शिक्षक चौथे दिन विद्यालय के शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करते हुए संघ भवन पर पहुच कर एकजुटता का प्रदर्शन किया. मौके पर शंभु प्रसाद, भवेश्वर कुमार, राजीव कुमार सिंह, धीजेंद्र पोद्दार मुनचुन, सुशांत यादव, संतोष यादव , रंजन दास, श्याम सिंह, नीलकमल राय, रणविजय कुमार, संजीव कुमार यादव, रविरंजन कुमार, राजेश रंजन राय आदि थे.
मोहनपुर : हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी का मोहनपुर के नियोजित शिक्षकों पर उल्टा असर दिखा. सोमवार को दिनभर पूर्व की तरह सभी विद्यालय बंद रहे. कई दलों में अलग-अलग नारे लगाते हुए नियोजित शिक्षक बीआरसी के बाहर बैठ गये.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने उस मंच से आंदोलन तेज करने का आह्वान किया. शिक्षक नेता संजीव आर्य, अभय आजाद, श्रवण देव, गीता कुमारी, संजीत कुमार, पूनम कुमारी, कुमारी ममता, जयमाला कुमारी, ब्रजेश नारायण सिंह, शैलेंद्र कुमार, हिमांशु कुमार, सुधीर कुमार कापर आदि ने सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने की. संचालन अश्विनी कुमार पंडित ने किया.
दलसिंहसराय : शिक्षकों ने बीआरसी में ताला बंद कर कैंडल मार्च निकाला. इसमें श्वेता तिवारी, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी आदि थे. माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक छत्रधारी इंटर स्कूल में रमेश चंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें मूल्यांकन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें