17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :: डॉ विशेश्वर खां की प्रतिमा का हुआ अनावरण

प्रतिनिधि, कुंडहितनाला से नौ बार रहे विधायक स्व. डॉ विशेश्वर खां की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को उनके पैतृक गांव लायकापुर में सीपीआइ के प्रदेश सचिव केडी सिंह व साहित्यकार खगेंद्र नाथ ठाकुर ने किया. श्री सिंह ने कहा कि डॉ खां संसदीय राजनीति में बिहार, झारखंड के लोकप्रिय नेता थे. क्षेत्र में लोग डॉ […]

प्रतिनिधि, कुंडहितनाला से नौ बार रहे विधायक स्व. डॉ विशेश्वर खां की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को उनके पैतृक गांव लायकापुर में सीपीआइ के प्रदेश सचिव केडी सिंह व साहित्यकार खगेंद्र नाथ ठाकुर ने किया. श्री सिंह ने कहा कि डॉ खां संसदीय राजनीति में बिहार, झारखंड के लोकप्रिय नेता थे. क्षेत्र में लोग डॉ बाबू के नाम से जानते थे. वे गरीब किसान के नेता थे. इसलिये नाला विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक चुने गये. झारखंड प्रदेश में प्रथम प्रोटेम स्पीकर चुना गया तथा उत्कृष्ट विधायक के लिये बिरसा अवार्ड से सम्मानित किया गया. हमें डॉ खां की जीवनी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. साहित्यकार श्री ठाकुर ने लोगों से डॉ खां की जीवनी से सीख लेने की अपील की. श्री ठाकुर ने कहा कि विधायक डॉ खां सिर्फ झारखंड प्रदेश में ही नहीं बल्कि बिहार विधानसभा में भी ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने पद पर रहते हुए भी न तो अपने लिये और न ही परिवार के सदस्य को लाभ पहुंचाया. मूर्ति अनावरण से पूर्व आदिवासी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोग झूमने को मजबूर हो गये. इस अवसर पर हर प्रसाद खां, गौतम खां, नागेंद्र नाथ मंडल, हराधन मुर्मू, रेबती मुर्मू, सुभद्रा बाउरी, कालीपद मंडल आदि थे……………..फोटो: 13 जाम 08 मूर्ति पर माल्यार्पण किया, 09 नृत्य करते महिलायें, 10 उपस्थित लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें