पारू. सरैया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर-दोकरा गांव में दहेज की खातिर 19 वर्षीय विवाहिता रिंकी देवी की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत विवाहिता की दादी, सरैया थाना क्षेत्र के ललपुरा गांव निवासी शैल देवी ने विवाहिता के पति मनोज शर्मा, ससुर कंहायी शर्मा, सास लालवती देवी समेत सात लोगों के उपर हत्या कर, शव गायब करने का आरोप लगाते हुए, सोमवार को सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवाहिता की दादी शैल देवी के अनुसार उसकी पोती रिंकी से ससुराल वाले बराबर एक लाख रुपये की मांग करते थे. दहेज की राशि नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. यह घटना 08 अप्रैल 2015 की बतायी जा रही है. हत्या की खबर सुन कर मायके वालों द्वारा विवाहिता की खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.सरैया थाना क्षेत्र से गायब बच्चे दरभंगा से बरामदपारू. सरैया थाना क्षेत्र के सिवरी-ऐमा गांव से सात अप्रैल को दो बच्चे मंटू कुमार और मो अलाउद्दिन गायब हो गये थे. जिसे सरैया थाना पुलिस ने चाइल्ड हेल्थ संस्था की मदद से दरभंगा से बरामद किया है.
Advertisement
दहेज हत्या के बाद विवाहिता का शव गायब
पारू. सरैया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर-दोकरा गांव में दहेज की खातिर 19 वर्षीय विवाहिता रिंकी देवी की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत विवाहिता की दादी, सरैया थाना क्षेत्र के ललपुरा गांव निवासी शैल देवी ने विवाहिता के पति मनोज शर्मा, ससुर कंहायी शर्मा, सास लालवती देवी समेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement