22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर राज्य आयोग ने लिखा गृह सचिव को पत्र

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम व निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर राज्य चुनाव आयोग ने राज्य के गृह सचिव बासुदेव बंद्योपाध्याय को पत्र लिखा है. पत्र में आयोग द्वारा कहा गया है कि राज्य में फिलहाल 48 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां हैं. इनमें 40 कंपनियां जंगल महल के तीन जिलों में […]

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम व निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर राज्य चुनाव आयोग ने राज्य के गृह सचिव बासुदेव बंद्योपाध्याय को पत्र लिखा है. पत्र में आयोग द्वारा कहा गया है कि राज्य में फिलहाल 48 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां हैं. इनमें 40 कंपनियां जंगल महल के तीन जिलों में तथा आठ कंपनी दार्जिलिंग में तैनात हैं. शनिवार को कानून व्यवस्था की स्थिति पर आयोग के साथ गृह सचिव की बैठक हुई थी, लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर गृह सचिव ने कोई स्पष्ट बात नहीं कही थी. गृह सचिव का कहना था कि केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सुरक्षा बल को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस पर राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों को संबंध में उनकी राय मांगी थी. गृह सचिव ने सोमवार तक बताने के लिए कहा था, लेकिन सोमवार को भी गृह सचिव की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गयी. इसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने गृह सचिव को पत्र लिख कर जानकारी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें