हसनपुर. प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर के प्रांगण में जेपीपी स्पोर्ट्स के बैनर तले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हसनपुर बाजार व अंगारघाट के बीच के खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंगारघाट टीम दस विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी. जवाब में खेलने उतरी हसनपुर बाजार की टीम चार विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पुरस्कार वितरण समाजसेवी सह भाजपा नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने किया. पुरस्कार वितरण करने के बाद खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि वे इसी तरह क्षेत्र के युवाआंे के विकास के लिए आयोजन कराते रहें वे सहयोग करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अंगारघाट की टीम जिले की टीम है. यहां के युवा जितना विकास करेंगे उससे जिला का नाम रोशन होगा तो उससे उनको काफी खुशी मिलेगी. इसके लिए उन्होंने विजेता टीम व उपविजेता टीम को निजी कोष से दस हजार व पांच हजार रुपये देते हुए खेल का सामान खरीदने की नसीहत दी. मैन ऑफ द मैच का खिताब बबलू कुमार को दिया गया. विजेता व उपविजेता टीम को भी कप प्रदान किया गया. मौके पर मनोज महतो, सोहन कुमार गुप्ता, बलवीर पासवान, सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, सतो यादव, गणेश कुमार, अमित कुमार, आजाद नद्दाफ, पांडव कुमार, संजय कुमार, बंटी कुमार, विक्की कुमार, संजय पोद्दार आदि मौजूद थे.
Advertisement
अंगारघाट को हरा हसनपुर बाजार ने कप पर जमाया कब्जा
हसनपुर. प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर के प्रांगण में जेपीपी स्पोर्ट्स के बैनर तले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हसनपुर बाजार व अंगारघाट के बीच के खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंगारघाट टीम दस विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी. जवाब में खेलने उतरी हसनपुर बाजार की टीम चार विकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement