कई पंचायतों में विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यासफोटो-18संवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के अजबीनगर, बंधौली बनौरा, फैजुल्लाहपुर व रेवतिथ सहित सिधवलिया की जलालपुर व महम्मदपुर डुमरिया पंचायतों में एक अरब से अधिक लागत की कई सड़कों का शिलान्यास स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह ने शिलापट्ट स्थापित कर किया. ग्रामीण द्वारा लगातार उठ रही मांगों की अपेक्षित पूर्ति करते हुए शिलान्यास सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरा प्रथम उद्देश्य रहा है. विकास के आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. फैसला जनता खुद करेगी काम की तुलना कर. उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री चाहे कोई रहे, मुझे सिर्फ क्षेत्र के विकास को लेकर योजनाओं की स्वीकृति लेने से मतलब रहता है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से 77 करोड़ की स्वीकृति ली थी. अब नीतीश कुमार से भी 90 करोड़ की योजनाओं को लेकर क्षेत्रीय विकास में पीछे नहीं रहेंगे. पीएमजीएसवाइ व पीडब्ल्यूडी की सड़कों का कायापलट होने के लाभ को देख कर लोगों बीच खुशी का माहौल देखा गया. रेवतिथ गांव के पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह के दरवाजे पर आयोजित शिलान्यास सभा में ग्रामीणों ने विधायक का जम कर स्वागत किया. अपग्रेड मिडिल स्कूल, रेवतिथ में शौचालय निर्माण व कई मांगें लोगों ने विधायक के समक्ष रखीं. सभा की अध्यक्षता मुरारी बाबू ने की. जबकि मंच संचालन बाबर अली ने किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार, पूर्व मुखिया अजय सिंह, सुनील सिंह, भरत दास, बीरेंद्र सिंह, पिं्रस कुमार, डॉ रमेश दूबे, मंसूर आलम सहित कई लोग मौजूद थे.
विकास के आधार पर चुनाव लड़ूंगा : मंजीत
कई पंचायतों में विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यासफोटो-18संवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के अजबीनगर, बंधौली बनौरा, फैजुल्लाहपुर व रेवतिथ सहित सिधवलिया की जलालपुर व महम्मदपुर डुमरिया पंचायतों में एक अरब से अधिक लागत की कई सड़कों का शिलान्यास स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह ने शिलापट्ट स्थापित कर किया. ग्रामीण द्वारा लगातार उठ रही मांगों की अपेक्षित पूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement