सीएस ने तीनों डॉक्टरों से 24 घंटे के अंदर मांगा शो कॉज का जवाब तीनों डॉक्टरों के एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेशसीवान . सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार चौधरी ने सोमवार को सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग का औचक रिव्यू किया, तो तीन डॉक्टर ओपीडी ड्यूटी से गायब मिले. आंख की ओपीडी में डॉ. अनिल कुमार सिंह, दांत ओपीडी में डॉ. एसके राठौर व शिशु रोग ओपीडी में डॉ. इसरायल अपनी ड्यूटी पर नहीं थे. सोमवार की सुबह सीएस समय से अपने दफ्तर पहुंचे तथा करीब 10.40 मिनट पर सदर अस्पताल में लगे विभिन्न सीसीटीवी का जायजा लिया. इस क्रम में तीनों डॉक्टर गायब मिले. सीएस ने तीनों डॉक्टरों ने शो कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही तीनों डॉक्टरों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. मालूम हो कि गत सात मार्च को सीएस ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर 43 स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों की हाजिरी काट दी थी. उनमें सोमवार को भी ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर भी शामिल थे. सीएस की इस कार्रवाई से सदर अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी तरफ सिविल सर्जन की इस कार्रवाई से मरीज भी खुश हैं. मरीजों को उम्मीद है कि इससे सदर अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा.
BREAKING NEWS
सीसीटीवी रिव्यू में ड्यूटी से गायब मिले तीन डॉक्टर
सीएस ने तीनों डॉक्टरों से 24 घंटे के अंदर मांगा शो कॉज का जवाब तीनों डॉक्टरों के एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेशसीवान . सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार चौधरी ने सोमवार को सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग का औचक रिव्यू किया, तो तीन डॉक्टर ओपीडी ड्यूटी से गायब मिले. आंख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement