इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आज कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाके में 10 आतंकवादी मारे गये जब वे पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम सलीम बाजवा ने कहा कि बीती रात सुरक्षा बलों ने मोहमंद कबायली क्षेत्र के शुनक्राई में चरमपंथियों को मार गिराया.
उन्होंने कहा कि 10-15 आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होने का प्रयास किया. सेना के इस दावे पर आतंकवादियों की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.